ईडब्ल्यूएस क्या है?

ईडब्ल्यूएस का मतलब आर्थिक दृष्टिसे कम कैटेगरी होता है, इसका उपयोग सिर्फ जेनरल कैटेगरी के लोग ले सकते है, वो भी अगर उनके फैमिली का साल का इनकम 8 लाख रुपए से कम हे तो।

ईडब्ल्यूएस का फूल फॉर्म ‘Economical Weaker Section’ ऐसा होता है, अगर आपके परिवार का सालाना उत्पन्न 8 लाख रुपए से कम हे तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है।

ईडब्ल्यूएस कितने रुपए में बनता है?

ईडब्ल्यूएस फॉर्म बनाने के लिए 10 रुपए से 50 रुपए तक पैसे लगते है, ये सिर्फ गवर्नमेंट की फीस हे बाकी आपको सर्टिफिकेट बनाने केलिए कुछ पैसे देने की जरूरत नहीं है।

ईडब्ल्यूएस में कौन सी जाति आती है?

ईडब्ल्यूएस सिर्फ जेनरल जाति के लोहोंकेलिये बनाई गई स्कीम हे, साधारण जेनरल जाति को छोड़कर बाकी सब जाति में आरक्षण मतलब रिजर्वेशन रहता है, लेकिन जेनरल के लोगोंकेलिए कुछ भी रिजर्वेशन नहीं रहता। इसलिए भारत सरकार द्वारा यह कैटेगरी निकली गई हे। और एक बात इस स्कीम का फायदा सिर्फ वही लोग उठा सकते है जिनकी फैमिली इनकम 8 लाख से कम हो, अगर आपकी फैमिली इनकम 8 लाख से ज्यादा है आप जेनरल होंगे तब भी आपको इस स्कीम का फायदा नही उठाने दिया जायेगा।

ईडब्ल्यूएस सिर्फ जेनरल कैटेगरी के लोगोंको केलिए होता है, और उसमे भी आप अगर जेनरल कैटेगरी के हो तो आपकी फैमिली इनकम 8 लाख से कम होनी चाहिए। अगर इनकम ज्यादा हे तो आप इस योजना का फायदा नही उठा सकते।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के फायदे?

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का मतलब ‘economicaly weaker section’ एसा होता है। इसके बहुत सारे फायदे हैं, जो सिर्फ जेनरल कैटेगरी के लोग जिनकी फैमिली इनकम 8 लाख से कम हे वही ले सकते है।
फायदे:–
10% आरक्षण
एजुकेशन फीस में 50टक्के का छूट
ईडब्ल्यूएस अलग कैटेगरी
कॉलेज में एडमिशन के लिए अलग रिजर्वेशन

ईडब्ल्यूएस कार्ड कैसे बनवाएं?

ईडब्ल्यूएस कार्ड बनाने केलिए आपको अपने नजदीकी ऑनलाइन गवर्नमेंट सेतु केंद्र में जाना होगा, कार्ड बनानेकेलिए लगने वाले सभी डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाना होगा।

ईडब्ल्यूएस आरक्षण क्या है?

ईडब्ल्यूएस आरक्षण का मतलब, ईडब्ल्यूएस एक कैटेगरी है जो जनरल कैटेगरी में ही आती है। जिनके परिवार का सालाना उत्पन्न 8 लाख से कम का हे उनको ये ईडब्ल्यूएस आरक्षण दिया जाता है। ईडब्ल्यूएस आक्षण से आपको 10% रिजर्वेशन मिल jyata है। और आपको अनेक फायदे मिल सकते है ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट से।

ईडब्ल्यूएस के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने केलिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट चाहिए,

  • आपका और आपके पापाका आधार कार्ड
  • आपके भारत में रहना का प्रमाणपत्र
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • आपके या आपके पिताजीके नामसे लाइटबिल
  • स्वघोषणापत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनता है?

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट आपके सभी डॉक्यूमेंट को चेक करके बनता है, अगर आपके डॉक्यूमेंट नकली हे तो आपका ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट नही बनेगा। और अगर आपके परिवार की सालाना इनकम 8 लाख से ज्यादा है तब भी आपका ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट नही बनेगा।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या होता है?

जो लोग जनरल कैटेगरी में आते है, और उनके परिवार की इनकम 8 लाख से कम होती है उन लोगोंको लिए सरकार द्वारा आरक्षण देनेकेलिये ये ईडब्ल्यूएस स्कीम निकली गई है।

ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र ऑनलाइन चेक?

ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र ऑनलाइन चेक करने केलिए अपने अपने राज्य के अपने अपने ओनली साइट्स मोजुत है।

Leave a Comment