कामगार कल्याण योजना 2023: अपनी महाराष्ट्र सरकार के द्वारा राज्यमें मजदूरों के लिए आर्थिक सहायता देने वाले कामगार कल्याण योजना लागू कि जा रही है। इस कामगार कल्याण योजना से सभी मजदूर भाइयों को 5000 रुपयों तककी आर्थिक मदद दी जा रही हे। इस योजनासे जुडी पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकलमें दी है, तो कामगार कल्याण योजना 2023 में आवेदन, पात्रता, जरुरी नियम जानने के लिए आर्टिकल को ध्यान से पढना जारी रखें –
कामगार कल्याण योजना 2023 –
महाराष्ट्र सरकार कामगार कल्याण योजना 2023 को बांधकाम कामगार योजना के नाम से भी महाराष्ट्र मे जाना जाता है। अपने महाराष्ट्र में मजदूरों के लिए जरूरत आर्थिक सहायता देनेके लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा यह योजना चलाई जा रही है। महाराष्ट्र कामगार कल्याण योजना के तहत, आप सभी मजदूर भाइयों को 5 हजार तक की आर्थिक सहायता दी जा रही हे। अगर आपको भी आर्थिक लाभ लेना हे तो उसके के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा, उसके बाद ही आप इस योजना का लाभ ले सकते है।
कामगार कल्याण योजना की पात्रता –
- इस योजना केलिए आवेदन करने की लिए आवेदक के पास कुछ पात्रताओं का होना अत्यंत जरूरी है –
- जान ले, आवेदन करता मजदूर भाई महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है।
- जान ले, कामगार कल्याण योजनामें आवेदन करने से पहले मजदूर भांयो को 90 दिवस के लिए मजदूरी करनी जरूरी है।
- कामगार कल्याण योजना में आवेदन करने के लिए, मतलब केवल श्रमिक कामगार ही आवेदन कर सकते है।
- आवेदक कामगार आदि मजदूर होने के साथ गरीब और जरूरतमंद होना जरूरी है।
- आवेदक मजदूर की आयु 18 से 60 साल के बीच होनी जरूरी है।
कामगार कल्याण योजना में आवेदन कैसे करें?
कामगार कल्याण योजना में आवेदन करने के लिए इस प्रोसेस को Follow करे–
- Step 1 – आवेदन करने के लिए, सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है।
- Step 2 – ऊसके बाद इस पेज पर आने के बाद मेन्यु लिस्ट में जाए और Workers → Workers Registration वाले आप्शन पर क्लिक करे।
- Step 3 – ऊसके बाद उसी पेज पर, Eligibility के सेक्शन पर कुछ आप्शन भर के Check Eligibility के आप्शन पर क्लिक करे और योग्यता को चेक करे। अगर इस कामगार कल्याण योजना में आप पात्र हो जाते हो, तो आगे का फॉर्म आपकेलिये खुल जाता है।
- Step 4 – इसके बाद, आपको अपना (आवेदक) आधार कार्ड वेरीफाई करना है, वेरीफाई करने के लिए आपके फ़ोन पर OTP आता है, जिसके बाद वो ऑटोमैटिक वेरीफाई हो जाता है।
- Step 5 – इसके बाद, एक नया फॉर्म खुल जाता है, आगे आपको इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरना है।
इसके बाद, आपको इस फॉर्मको ऑनलाइन सबमिट करना है। इस तरह से इस योजना मे आप आवेदन कर सकते है। इसके बाद, महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस फॉर्म की सक्त जांच की जाती है। और अगर फॉर्म में भरी गई जानकारी सही पाई गई, तो उस योजना का लाभ आवेदक कामगार के खाते में डायरेक्ट भेज दिया जाता है। इस कामगार कल्याण योजनके फॉर्म को भरने केलिए कुछ जरूरी दस्तावेज होने जरूरी है।
कामगार कल्याण योजना 2022 के लिए जरूरी दस्तावेज –
इस कामगार कल्याण योजना के लिए यह जरूरी दस्तावेज है जो आवेदन करते समय साथ रखने जरूरीही है –
- आवेदन करने वाले आवेदक (मजदूर) कामगार का आधार कार्ड।
- आवेदक का आयु प्रमाण पत्र।
- आवेदन करने वाले कामगार (मजदूर) का लेटेस्ट खींचा हुआ फोटो।
- आवेदक का बैंक पासबुक।
- आवेदक का पिछले 90 दिवस कार्य करने का प्रमाण पत्र।
- आवेदक का आयु का प्रमाण पत्र।
कामगार कल्याण योजना में आवेदन करने के लिए शुल्क
इस कामगार कल्याण योजना में आवेदन करने वाले सभी लाभार्थियों को, इस योजना में आवेदन करने के लिए मात्र 25 रूपये का शुल्क देना करना पड़ता है। और इसकेलिए एक साल का शुल्क निर्धारित शुल्क 60 रूपये है जो हर साल देना पड़ता है।
यह शुल्क महाराष्ट्र सरकार कार द्वारा निर्धारित है।, इसके अलावा किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नही लिया जाता इस योजना में।
बांधकाम कामगार योजना के लिए 90 दिवस का कार्य जरूरी
जैसा की कामगार कल्याण योजना की पात्रता में बताया गया है, कि इस कामगार कल्याण योजना में आवेदन करने वाले सभी मजदूर के पास पहले से 90 दिवस का कार्य करने, का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। यह प्रमाण पत्र आपको आपके ठेकेदार, ग्राम पंचायत इत्यादि से मिल सकता है। आवश्यक सूचना, केवल इस प्रमाण पत्र के साथ ही आप इस योजना में आवेदन कर सकते है।
कामगार कल्याण योजना के लाभ –
- इस कामगार कल्याण योजना के तहत संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य के मजदूरों को 5 हजार रुपयों तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
- यह योजनामें आवेदन करने केलिए कही सारे ऑफिस में चक्कर काटने की बिलकुल भी जरूरत नही है, इस योजना में आवेदन करने से लेकर योजना का लाभ लेने तक का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है।
- यह कामगार कल्याण योजना का लाभ महाराष्ट्र राज्य के किसान, मजदूर इतियादी उठा सकते है, जो इस योजना में आवेदन करने केलिए पात्रता रखते है।
कामगार योजना ५००० रुपये सीधा उनके खाते में भेजा जाता है?
यह कामगार कल्याण योजना में आवेदन करने वाले मजदूर लाभार्थियों को पैसों केलिए कही जाने की बिलकुल भी जरूरत नही है, क्योंकि इस योजना का पूरा पैसा सीधा लाभार्थी मजदूर के खाते में भेजा जाता है सरकार द्वारा। यह पैसा एक बार ही आवेदक मजदूर को दिया जाता है, जो की 5 हजार तक होता है।