सूर्य कुमार यादव का लग्जरी कार कलेक्शन

19 JUL 2023

सूर्य कुमार यादव प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटरों में से एक हैं। उनके पास लग्जरी कार कलेक्शन है जिसमें एक पोर्श 911 टर्बो एस कार है जिसकी कीमत लगभग 3.45 करोड़ रुपये है।

पोर्शे 911 टर्बो एस

उनके शानदार कार कलेक्शन में एक मर्सिडीज-बेंज जीएलई कूपे कार भी है। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। इसमें 2996cc का इंजन भी है।

मर्सिडीज-बेंज जीएलई कूप

उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज जीएलएस कार भी है। जिसकी कीमत करीब 1.33 करोड़ रुपये है। और इसमें 2925cc का इंजन है। और यह कार सड़क पर बेहद स्टाइलिश और शानदार दिखती है।

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस

उनके लग्जरी कार कलेक्शन में एक ऑडी आरएस 5 कार भी है। जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए है। इस कार में 2894cc का इंजन है जो इस कार को तेज़ बनाता है।

ऑडी आरएस 5

सूर्य कुमार के पास अपने शानदार कार कलेक्शन में एक लैंड रोवर डिफेंडर कार भी है। जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है। और कार बेहद स्टाइलिश और शानदार दिखती है।

लैंड रोवर डिफेंडर

उनके लग्जरी कार कलेक्शन में एक रेंज रोवर वेलार कार भी है। जिसकी कीमत भारत में लगभग 90 लाख रुपये है। इस कार में भी 1997cc का इंजन है।

रेंज रोवर वेलार

उनके लग्जरी कार कलेक्शन में एक मिनी कूपर एस कार भी है। जिसकी कीमत भारत में करीब 40 लाख रुपये है. यह कार देखने में भी बेहद स्टाइलिश और शानदार लगती है।

मिनी कूपर एस

उनके लग्जरी कार कलेक्शन में एक स्कोडा सुपर्ब कार भी है। जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये है. इस कार में भी 187 बीएचपी है।

स्कोडा सुपर्ब

50 करोड़ की संपति के मालिक हे "एल्विश यादव"